कंप्यूटर से लेकर स्मार्टफोन तक, ये टेक गैजेट्स आज-कल सभी की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में अगर इन गैजेट्स यानि कंप्यूटर या लैपटॉप के कुछ जरुरी शॉर्टकट्स पता हो, तो काम और भी आसान और तेजी से पूरा हो जाता है।
नमस्कार दोस्तों , मै शशि आप सब को स्वागत करता हु अपने ब्लॉग पर इस पोस्ट मे कंप्यूटर कीबोर्ड के शॉर्टकट के बारे मे बताने वाला हू। तो आइए जानते हैं इन काम के कीबोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में।
| Shashikskb.blogspot.com |
Win+D: Windows कंप्यूटटर पर खुली हुई सभी सॉफ्टवेयर विंडो को मिनीमाइज करने के लिए आप यह शॉर्टकट इस्तेसमाल कर सकते हैं। यानि कि कीबोर्ड पर विंडोज बटन के साथ D बटन प्रेस करते ही सिस्टम पर खुली हुई सारी विंडोज अपने आप ही मिनीमाइज हो जाएंगी।
Win+L: अपने विंडोज कंप्यू टर पर काम करते करते अगर आप उसे लॉक करना चाहें तो विंडोज बटन के साथ L बटन प्रेस करिए। आपका सिस्टेम लॉक हो जाएगा और फिर उसे बिना पासवर्ड उसे खोलना मुश्किल होगा।
विडियो देखें _ लड़कियों कि ऐसी ऐक्शन कभी नही देखी होगी
CTRL+F: विंडोज कंप्यूटटर पर खुली किसी भी विंडो जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या विंडोज का कोई हार्डडिस्क पार्टीशन हो, उस पर कोई भी टेक्ट्ज या फाइल को खोजने के लिए आप CTRL+F कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ALT+Tab: अगर आपके कंप्यूटर पर एक समय में तमाम विंडोज में खुली हुई हैं, और आप जल्दी-जल्दी एक विंडो से दूसरी पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो माउस से क्लिक करने की बजाए आप ALT+Tab का इस्तेमाल करके अपने काम को बहुत तेज बना सकते हैं।
CTRL +/-: अगर आप ब्राउजर पर वेबसाइट सर्फिंग कर रहे हों, और कोई टेक्स्ट, इमेज या पेज आपको जूम करके देखना हो तो आप CTRL के साथ प्लस बटन दबाकर पेज को जूम कर सकते हैं। ऐसे ही CTRL के साथ माइनस बटन दबाकर आप वेब पेज को जूमआउट यानि छोटे आकार में देख सकते हैं।
CTRL +PgUp/ PgDn: ब्राउजर पर काम करने वक्त एक टैब से दूसरे में जाने के लिए आप कंट्रोल बटन के साथ पेजअप या पेजडाउन पर क्लिक कर सकते हैं। इससे बहुत तेजी से आप आगे या पीछे किसी भी टैब पर जाए पाएंगे।
| shashiskb.blogspot.com |
Alt+F4: सिस्टम पर खुली हुई किसी भी सॉफ्वेयर विंडो या पेज को बंद करने के लिए आप Alt+F4 का इस्तेमाल कर सकते हैं। माउस की बजाय इस कीबोर्ड शॉर्टकट से आप ज्यादा तेजी से खुली हुई विंडोज को बंद कर पाएंगे। सभी विंडो बंद होने के बाद भी अगर आप इन बटनों को प्रेस करें, तो आपका सिस्टम भी शट डाउन हो जाएगा।
F2: आपके विंडोज सिस्टम पर किसी भी फाइल को रीनेम करना चाहते हैं, तो उस फाइल को सलेक्ट करके बस F2 फंक्शन की को प्रेस करें। फाइल का नेम हाईलाइट हो जाएगा और आप उसे एडिट कर पाएंगे।
F5: विंडोज सिस्टसम काम करते करते यूं ही अचानक ही हैंग हो जाना आम बात है। ऐसे में F5 बटन प्रेस करके आप अपने सिस्टटम को स्पीड रिफ्रेश कर सकते हैं।
F11: ब्राउजर पर सर्फिेंग के दौरान अगर आपको कोई विंडो को फुल स्क्रीन देखना हो, तो तुंरत F11 प्रेस कीजिए और आपकी ब्राउजर विंडो फुल स्क्रीन हो जाएगी। इसी Key को दोबारा प्रेस करने से ब्राउजर विंडो फिर से नॉर्मल मोड में आ जाएगी।
इसे भी पढ़े :- लड़कियाँ अपने प्यार कि इजहार कैसे करती है?
दोस्तों ये जानकरी अच्छी लगी तो शेयर करे
इसे भी पढ़े :- लड़कियाँ अपने प्यार कि इजहार कैसे करती है?
दोस्तों ये जानकरी अच्छी लगी तो शेयर करे

1 टिप्पणियाँ
Helping
जवाब देंहटाएंThanks