अगर आपका एयरसेल नंबर बंद हो गया है तो घबराये नही क्यों कि मै आपलोग को एक ऐसी ट्रिक बताऊँगा जिससे दुसरे नेटवर्क मे पोर्ट करा सकेंगे।
दरअसल जियो और अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों से मुकाबला करने में नाकामयाब हुई कंपनी एयरसेल ने अपनी सेवाएं देश के कई हिस्सों में मार्च से बंद कर दी है | जिससे ग्राहक नेटवर्क चले जाने से परेशान हो गए है |
एयरसेल कम्पनी ने ग्राहकों को दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करने की सलाह दी है | पोर्ट नंबर के लिए ग्राहकों को एयरसेल सिम का सीरियल नंबर अपने एरिया के एयरसेल टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर मैसेज कर एंटर करना होता है। अपने एरिया का टोल-फ्री नंबर जानने के लिए आप गूगल पर सर्च कर के या फिर अपने लोकल रिचार्ज दूकानदार की मदद ले सकते है |
सिम का सीरियल नंबर कैसे पता करें?
एयरसेल ग्राहकों को UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) कोड मंगवाने के लिए सिम नंबर की जरुरत पड़ती है, पर कई ग्राहकों ने सिम को माइक्रो और नैनो करवा दिया है, जिस वजह से उन्होंने अपना सिम नंबर खो दिया | अगर आप भी उन लोगो में शामिल है तो प्ले स्टोर से Sim Serial Number नाम की एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है इसके बाद ऐप ओपन करने पर आपको सीरियल नंबर (ICC-ID) कोड की जानकारी मिल जाएगी।
अगर ये जानकरी अच्छी लगी तो इसे शेयर करे
दरअसल जियो और अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों से मुकाबला करने में नाकामयाब हुई कंपनी एयरसेल ने अपनी सेवाएं देश के कई हिस्सों में मार्च से बंद कर दी है | जिससे ग्राहक नेटवर्क चले जाने से परेशान हो गए है |
एयरसेल कम्पनी ने ग्राहकों को दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करने की सलाह दी है | पोर्ट नंबर के लिए ग्राहकों को एयरसेल सिम का सीरियल नंबर अपने एरिया के एयरसेल टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर मैसेज कर एंटर करना होता है। अपने एरिया का टोल-फ्री नंबर जानने के लिए आप गूगल पर सर्च कर के या फिर अपने लोकल रिचार्ज दूकानदार की मदद ले सकते है |
सिम का सीरियल नंबर कैसे पता करें?
| www.shashiskb.blogspot.com |
एयरसेल ग्राहकों को UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) कोड मंगवाने के लिए सिम नंबर की जरुरत पड़ती है, पर कई ग्राहकों ने सिम को माइक्रो और नैनो करवा दिया है, जिस वजह से उन्होंने अपना सिम नंबर खो दिया | अगर आप भी उन लोगो में शामिल है तो प्ले स्टोर से Sim Serial Number नाम की एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है इसके बाद ऐप ओपन करने पर आपको सीरियल नंबर (ICC-ID) कोड की जानकारी मिल जाएगी।
अगर ये जानकरी अच्छी लगी तो इसे शेयर करे

0 टिप्पणियाँ
Thanks