Header Ads Widget

Responsive Advertisement Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

एयरसेल नंबर को पोर्ट कैसे करे

अगर आपका एयरसेल नंबर बंद हो गया है तो घबराये नही क्यों कि मै आपलोग को एक ऐसी ट्रिक बताऊँगा जिससे दुसरे नेटवर्क मे पोर्ट करा सकेंगे।

दरअसल जियो और अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों से मुकाबला करने में नाकामयाब हुई कंपनी एयरसेल ने अपनी सेवाएं देश के कई हिस्सों में मार्च से बंद कर दी है | जिससे ग्राहक नेटवर्क चले जाने से परेशान हो गए है |
एयरसेल कम्पनी ने ग्राहकों को दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करने की सलाह दी है | पोर्ट नंबर के लिए ग्राहकों को एयरसेल सिम का सीरियल नंबर अपने एरिया के एयरसेल टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर मैसेज कर एंटर करना होता है। अपने एरिया का टोल-फ्री नंबर जानने के लिए आप गूगल पर सर्च कर के या फिर अपने लोकल रिचार्ज दूकानदार की मदद ले सकते है |

सिम का सीरियल नंबर कैसे पता करें?
Kisi bhi sim ka serial number pta kre
www.shashiskb.blogspot.com

एयरसेल ग्राहकों को UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) कोड मंगवाने के लिए सिम नंबर की जरुरत पड़ती है, पर कई ग्राहकों ने सिम को माइक्रो और नैनो करवा दिया है, जिस वजह से उन्होंने अपना सिम नंबर खो दिया | अगर आप भी उन लोगो में शामिल है तो प्ले स्टोर से Sim Serial Number नाम की एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है  इसके बाद ऐप ओपन करने पर आपको सीरियल नंबर (ICC-ID) कोड की जानकारी मिल जाएगी।
अगर ये जानकरी अच्छी लगी तो इसे शेयर करे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design