आज मै आपलोगों को बताऊँगi कि शादी की पहली रात कैसे अरेंज करे। और अपने लाइफ में जीवन भर खुशियों का आनंद लें।
कुछ गलतियां हमारे वैवाहिक जीवन में परेशानियों का कारण बन जाती है। जिससे रिश्ते मे दरार उत्पन जाती है । कुछ महत्वपूर्ण बातें बताऊँगा जो शादी की पहली रात को नही करना चाहिये
| shashiskb.blogspot.com |
ना करे शराब का सेवन
कुछ युवकों की सोच होती है कि अगर वे सुहागरात को शराब आदि का सेवन कर लेंगे, तो उनके भीतर जोश पैदा हो जाएगा. यह सोच गलत है. जोश के लिए सही मानसिक नजरिया ही काफी होता है. शराब की गंध और बहके हुए व्यवहार से जीवनसाथी को तकलीफ उठानी पड़ सकती है.
अतीत बातें ना करे
शादी की पहली रात भूलकर भी अपने पार्टनर से अतीत की बातें नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसी बातें करने से आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है और आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।
अपने जीवनसाथी पर शक न करें
कई बार लोग सुहागरात को अपने जीवनसाथी को शक भरी निगाहों से देखते हैं. इससे उन हसीन लम्हों का मजा तो किरकिरा होता ही है, रिश्ते की बुनियाद भी कमजोर पड़ जाती है. बेहतर यह होता है कि दोनों एक-दूसरे के अतीत की बातें न कुरेदकर, जो जीवन सामने है, उसे सजाने-संवारने की कोशिश करें.
| shashiskb.blogspotcom |
एक दूसरे की कमियो को ना परखे
बहुत लोगों के रिश्ते इसलिए बिगड़ जाते हैं, क्योंकि वह शादी की पहली रात अपने पार्टनर से एक दूसरे की कमियां गिनाने लगते हैं। अपने रिश्तो को मधुर बनाए रखने के लिए भूलकर भी यह गलती नहीं करनी चाहिये
जल्दबाजी ना करे
शादी की पहली रात रोमांस को लेकर जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है, आपके पार्टनर को आपसे बहुत ज्यादा उम्मीद हो। इसके लिए दोनों की सहमति बहुत जरूरी होती है।
शादी की भागदौड़, रिश्तेदारों से बातें, अनगिनत रीतिरिवाज और पार्टी की धूमधाम से यदि आप बहुत थक चुकें हैं तो आप दोनों इसे अगली सुबह के लिए भी छोड़ सकते हैं। सुबह की ताज़गी शायद इस एहसास को बेहतर बना दे।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा इसे लाइक और शेयर करें।

1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंThanks