Header Ads Widget

Responsive Advertisement Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार वर्चुअल आईडी क्या है? इसके क्या उपयोग हैं ? और इसको कैसे जनरेट किया जाता है? What is aadhaar virtual id and How to Jenrette

आज मैं  (शशि कुमार ) आपको बताने जा रहा हूं कि आधार वर्चुअल आईडी क्या है? इसके क्या उपयोग हैं ? और इसको कैसे जनरेट किया जाता है?
दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आधार नंबर 12 अंकों का एक ऐसा विशिष्ट नंबर है जिसके द्वारा पूरे भारत में एक व्यक्ति की विशेष पहचान सरकार के पास होती है।

how to jenrette aadhaar virtual id
shashiskb.blogspot.com

जिसके द्वारा वह सभी सरकारी अथवा गैर सरकारी सेवाओं को बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकता है कुछ दिन पहले सुरक्षा कारणों के मद्देनजर भारत सरकार ने यह फैसला फैसला लिया की आधार की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया जाए क्योंकि कुछ कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं के आधार कार्ड के द्वारा उनको बिना बताए कुछ निजी जानकारियों को भी सुरक्षित कर लिया और उसका दुरुपयोग किया इसी तरह की अन्य खामियों को दूर करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इसको और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए एक नया सिस्टम बनाया है।

आधार वर्चुअल आईडी एक तरह का अस्थायी नंबर है। यह 16 अंकों का नंबर होता है। अगर इसे आधार का विकल्प कहा जाए तो गलत न होगा। इसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ही शामिल होंगी। यूआईडीएआई अपने हर एक यूजर्स को अपने आधार की एक वर्चुअल आईडी बनाने का मौका देगी।
How to jenrat aadhaar v id
Shashiskb.blogspot.com

तो आइए जानते हैं कि कैसे जेनरेट करें यह वीआईडी : आधार वर्चुअल आईडी को यूआईडीएआई के पोर्टल से जेनरेट किया जा सकता है। ध्यान रहे कि यह एक वर्चुअल (डिजिटल) आईडी है। आधार कार्ड धारक इसे कई बार जेनरेट कर सकता है। मौजूदा समय में वीआईडी सिर्फ एक दिन के लिए ही मान्य होगी ।

ऐसे जनरेट करें अपनी वीआईडी
वीआईडी जेनरेट करने के लिए यूआईडीएआई के होमपेज पर जाकर अपना आधार नंबर प्रविष्ट करें। फिर इसके बाद सिक्योरिटी कोड टाइप करके "सैंड ओटीपी" पर क्लिक कर दें।
How to jenrate aadhaar virtual id
Shashiskb.blogspot.com

आपके आधार से आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा, उस ही पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी को एंटर करने के बाद आपको नई वीआईडी जेनरेट करने का आॅप्शन मिलेगा। आईडी जेनरेट हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर आपकी वर्चुअल आईडी शो होगी।

वर्चुअल आईडी से आपको यह लाभ होगा:-


  • आपको सत्यापन के समय आधार नंबर को साझा नहीं करने का विकल्प ।

  • वर्चुअल आईडी के द्वारा आपके नाम, पता और फोटोग्राफ जैसी कई चीजों का वेरिफिकेशन हो जायेगा।

  • कोई भी आधार कार्ड धारक जितनी चाहे, उतनी वर्चुअल आईडी जेनरेट कर पायेगा।

  • नयी आईडी जेनरेट होते ही पुरानी आईडी अपने आप ही निरस्त हो जाएगी। यूआईडीएआई के अनुसार, अधिकृत एजेंसियों को आधार कार्ड धारक की तरफ से वर्चुअल आईडी जेनरेट करने की अनुमति नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

Thanks

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design