Header Ads Widget

Responsive Advertisement Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

नया वोटर आईडी कार्ड के लिये ऑनलाईन आवेदन कैसे करे, या वोटर आईडी कार्ड में सुधार और अपडेट के लिये ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें । How to apply online for new voter ID card.

भारत  में जनतंत्र की सरकार है, यानि सरकार को जनता अपना नेता खुद चुनती है और इस प्रॉसेस में अहम किरदार अदा करता है वोटर आईडी कार्ड। नमस्कार दोस्तों मै शशि। तो , आप समझ ही गए होंगे कि आज आपको वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी जानकरी देने वाला हूँ । वोटर आईडी कार्ड लोगों के लिए ना सिर्फ एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है बल्कि ये लोगों को सरकार चुनने का अधिकार देता है। इसलिये देश के हर नागरिक के पास उसके नाम का वोटर आईडी कार्ड का होना अनिवार्य है।

voter id card me online correction kaise kre
How to apply for new voter card online

कई लोगों के वोटर आईडी कार्ड में कुछ जानकारी गलत होती हैं जैसे नाम, पता या जन्मतिथी का विवरण गलत होता है, ऐसे में आपको वोटर आईडी करेक्शन के लिये अप्लाई कर सकते हैं।


घबराइये नहीं, इसके लिये आपको भाग-दौड़ करने की या परेशान होने की जरुरत नहीं है, आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिये अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिये नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के पेज पर जाये।

👉 Click Here For Correction  निर्वाचन सूची में सुधार हेतु आवेदन (Correction of entries in electoral roll



भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को निर्वाचन संबंधी सभी सेवाएं घर बैठे उपलब्ध करने के लिए "राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल" की शुरआत की है. इस वेबसाइट के जरिये आप घर बैठे अपने लैपटॉप, कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन पर निम्न कार्यों को आसानी से कर सकते हैं  और इसके बाद एप्लिकेशन स्टेट्स देख सकते हैं कि आपका नाम इलेक्टोरल रोल में है या नहीं।

ऑनलाईन स्टेटस चेक करने के लिये यहाँ क्लिक करे ( Click Here For Chek Online Application Status)

Voter id card k status chek kaise kre

(1) मतदाता सूची अपना नाम खोज "राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल" वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ दिए गए विकल्प "Search your name in electoral role" पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नयी विंडो में दो विकल्प सामने आएंगे मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए आपको
1. विवरण द्वारा खोज (Search by Details)
2. पहचान पत्र नम्बर द्वारा खोज (Search by EPIC number)
विवरण द्वारा खोज (Search by Details)
यहाँ आपको नाम, उम्र अथवा जन्मतिथि, राज्य का नाम, जिला, अपनी विधानसभा, जेंडर आदि सूचनाएं देकर अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

सीधे विवरण द्वारा सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें
पहचान पत्र नम्बर द्वारा खोज (Search by EPIC number)

पहचान पत्र द्वारा अपना नाम खोजना काफी सरल है , इसमें सिर्फ एपिक कार्ड का नंबर और और राज्य का नाम भरकर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकते हैं!

पहचान पत्र द्वारा नाम सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

(2) नए वोटर के रूप में पंजीकरण करना (Apply
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गयी है, और आपका वोटर कार्ड नहीं बना है तो आप इसी वेबसाइट में दिए "Apply online for registration of new voter" विकल्प पर क्लिक करके आसानी से  फार्म भरके घर बैठे अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं।

👉 वोटर कार्ड पंजीकरण फार्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
(प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन (Apply online for registration of overseas voter)

यदि आप देश से बाहर रहते हैं और आपका वोटर कार्ड नहीं बना है तो आप फॉर्म 6-A भर कर अपना  नाम निर्वाचन लिस्ट में शामिल करा सकते हैं. इसके लिए आपको "apply online for registration of overseas voter" विकल्प पर क्लिक करके एक फॉर्म भरना होगा।
Voter card ko online kaise sudhare
How to chek voter card Application Status Online

👉 फॉर्म 6-A भरने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

(5&6) अपने बूथ/BLO की जानकारी लें।
  वैसे तो बूथ आदि की जानकारी आमतौर पर सभी को होती ही है, पर आप इस जानकारी के लिए भी इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं।
    यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके बूथ का BLO, ERO, DEO कौन है, तो यह जानकारी भी आसानी से आपको यही से उपलब्ध हो सकती है।

ये भी पढ़े 👉 Facebook के महत्वपूर्ण 6 ट्रिक 

             👉 ईस अप्लिकेशन से कमाये रोज के 50 रुपये से 100 रुपये तक सिर्फ 1घंटा काम कर के ।

वोटर आईडी कार्ड से सम्बन्धित किसी तरह की हो  रही समस्या या जानकारी के लिए कॉमेंट कर  सकते है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design