नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले मैं (Shashi) आपकी जानकारी के लिए ये बता दूँ कि “Android” एक “Operating System” है जो किसी Smartphone को चलाने के लिए जरुरी होता है. इसका मतलब ये नहीं कि बिना Android के मोबाइल नहीं चल सकता इसके अलावे और भी Operating System हैं जो Smartphone को चलाने में सहायक होता है इसके कुछ उदाहरण Window और Apple हैं. मैं आपको ये बताते चलूँ कि, Android को 2003 में Andy Rubin, Nick Sears and Rich Miner ने बनाया था लेकिन Google ने इसको 2005 में खरीद लिया था।
Android दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Operating System है।
आज Android Mobile सभी के घरो मे उपलब्ध हैं अगर आप Android फ़ोन Use कर रहे हैं, तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियाँ अवश्य होनी चाहिए। इसलिए तो मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ इससे संबंधित कुछ बेहतरीन जानकारियां हिंदी में ( Android mobile Tricks in Hindi ) जो आपको बहुत काम आएगी।
Android Tricks 1. एंड्राइड फ़ोन को Format (सारा चीज Delete) करें।
हमें कभी कभी ऐसे समय का सामना करना पड़ता है जब हमें अपने एंड्राइड फ़ोन को Format करना पड़ता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, हो सकता है कि अपने फ़ोन में अनावश्यक चीज से तंग आकर इसे Format करना चाहते हों या फिर अपने एंड्राइड फ़ोन को किसी और को बेचने पर भी इसे Format करना जरुरी होता है.
वैसे आप सिंपल तरीके से Settings में जा कर ये काम कर सकते हैं पर मैं आपको कुछ Code बताने जा रहा हूँ जिससे आप आसानी से ये काम कर पाएंगे।
आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दो तरीके से फॉर्मेट कर सकते हैं।
A) Factory Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे Apps और Settings डिलीट हो जायेंगे पर Internal तथा External Storage सुरक्षित रहेंगे. अपने एंड्राइड फ़ोन को Factory Reset करने के लिए डायल करें ये कोड *#*#7780#*#*
B) Hard Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे चीज डिलीट हो जायेंगे जिसमे Internal और External Storage भी शामिल है अर्थात आपका एंड्राइड फ़ोन बिलकुल नए जैसा हो जायेगा। अपने एंड्राइड फ़ोन को Hard Reset करने के लिए डायल करें ये कोड *2767*3855#
नोट:- ये Code अपने एंड्राइड फ़ोन में तभी डायल करें जब आप वास्तव में अपना फ़ोन Format करना चाहते हैं। अगर आप इसे चेक करने के लिए डायल करते हैं तो आपके फ़ोन के सारे डाटा डिलीट हो जायेंगे।
> How To Apply Online For Voter Id Card
> OneAd Kya Hai, OneAd Se Paisa Kaise Kamaye
> Apne Mobile Me Kre Ye Settings
Android Tricks 2. स्क्रीनशॉट ले (Fast screenshot)
दोस्तों Screenshots लेना तो आप सभी को आता ही होगा Notification bar को जब आप नीचे करते हो तो आपको screenshot का option दिखाई देता है लेकिन यहां मैं जो तरीका बता रहा हूं उसके जरिए आप 1 second में screenshot ले सकते हो.
इसके लिए Power key + Volume down buttons को एक साथ दबाएं उसके बाद आपकी screen का Photo Phone की Gallery में save हो जाएगा यह Screenshot लेने का सबसे तेज तरीका है।
Android Tricks 3. Power Key से कॉल समाप्त करें
ये Android Tricks भी हम सभी एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इससे से आप कर रहे कॉल को Power Key से समाप्त कर सकते हैं।
कभी कभी हमें ऐसे समय का सामना करना पड़ता है जब एंड्राइड फ़ोन का Censor सही से काम नहीं करने पर उसकी लाइट नहीं जल पाती है और हमें कॉल समाप्त करने में कठिनाई होती है या फिर किसी कारण से आप Screen कर उपयोग उसे समय नहीं कर सकते हैं तो फिर ये Trick काफी काम की साबित होती है।
इस परेशानी की भी एक आसान सा हल है Power Button जिससे आप कॉल पूरी हो जाने पर इसे दबाकर कॉल समाप्त कर सकते हैं। Default ये Settings ऑफ होती है इसलिए सबसे पहले इसे आपको ऑन करना होगा।
ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में जाना होगा Settings > Accessibility > Power Button Ends Call करके इसे Save कर दें और ये Feature आपके फ़ोन में काम करने लगेगा। और अब आप चाहें तो कही कॉल करके इसे चेक कर सकते हैं।
Android phones में एक जैसे 2 Apps Install नहीं कर सकते लेकिन आजकल कुछ ऐसे Apps Market में आ गए हैं जिनकी help से ऐसा किया जा सकता है इस काम के लिए Parallel space App बहुत Popular हो रहा है। ये आपको play store मे मिल जाएगा इसकी help से आप एक phone में 2 WhatsApp या कोई भी Android Application उपयोग कर सकते है।l
Android Tricks 6. – Do not disturb mode
यह feature बहुत ही अच्छा है अगर आप कोई जरूरी काम कर रहे हैं या सो रहे हैं तो इस mode का use करने के बाद आपको कोई भी disturbance नहीं होगी क्योंकि आपका phone बिल्कुल शांत हो जाता है।
तो दोस्तों कैसे लगी एंड्राइड से संबंधित ये मजेदार ट्रिक्स हिंदी में (Android Mobile Tricks In Hindi). अगर आपको ये पसंद आई तो इसे Facebook या Twitter पर शेयर करके इसे अपने दोस्तों तक पहुचाये ताकि उनको भी अच्छी जानकरी मिल सके।
साथ ही अगर आपके मन में इस Post “Android Mobile Tricks in Hindi” से संबंधित कोई सवाल है तो आप निचे Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। आप हमारे ईमेल shashi2bh91@gmail.com पर भी अपना सवाल या विचार भेज सकते हैं। मुझे आपकी सहायता कर के ख़ुशी होगी।
Android दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Operating System है।
आज Android Mobile सभी के घरो मे उपलब्ध हैं अगर आप Android फ़ोन Use कर रहे हैं, तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियाँ अवश्य होनी चाहिए। इसलिए तो मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ इससे संबंधित कुछ बेहतरीन जानकारियां हिंदी में ( Android mobile Tricks in Hindi ) जो आपको बहुत काम आएगी।
![]() |
| Android Mobile Tricks in Hindi |
हमें कभी कभी ऐसे समय का सामना करना पड़ता है जब हमें अपने एंड्राइड फ़ोन को Format करना पड़ता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, हो सकता है कि अपने फ़ोन में अनावश्यक चीज से तंग आकर इसे Format करना चाहते हों या फिर अपने एंड्राइड फ़ोन को किसी और को बेचने पर भी इसे Format करना जरुरी होता है.
वैसे आप सिंपल तरीके से Settings में जा कर ये काम कर सकते हैं पर मैं आपको कुछ Code बताने जा रहा हूँ जिससे आप आसानी से ये काम कर पाएंगे।
आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दो तरीके से फॉर्मेट कर सकते हैं।
A) Factory Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे Apps और Settings डिलीट हो जायेंगे पर Internal तथा External Storage सुरक्षित रहेंगे. अपने एंड्राइड फ़ोन को Factory Reset करने के लिए डायल करें ये कोड *#*#7780#*#*
B) Hard Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे चीज डिलीट हो जायेंगे जिसमे Internal और External Storage भी शामिल है अर्थात आपका एंड्राइड फ़ोन बिलकुल नए जैसा हो जायेगा। अपने एंड्राइड फ़ोन को Hard Reset करने के लिए डायल करें ये कोड *2767*3855#
नोट:- ये Code अपने एंड्राइड फ़ोन में तभी डायल करें जब आप वास्तव में अपना फ़ोन Format करना चाहते हैं। अगर आप इसे चेक करने के लिए डायल करते हैं तो आपके फ़ोन के सारे डाटा डिलीट हो जायेंगे।
> How To Apply Online For Voter Id Card
> OneAd Kya Hai, OneAd Se Paisa Kaise Kamaye
> Apne Mobile Me Kre Ye Settings
Android Tricks 2. स्क्रीनशॉट ले (Fast screenshot)
दोस्तों Screenshots लेना तो आप सभी को आता ही होगा Notification bar को जब आप नीचे करते हो तो आपको screenshot का option दिखाई देता है लेकिन यहां मैं जो तरीका बता रहा हूं उसके जरिए आप 1 second में screenshot ले सकते हो.
इसके लिए Power key + Volume down buttons को एक साथ दबाएं उसके बाद आपकी screen का Photo Phone की Gallery में save हो जाएगा यह Screenshot लेने का सबसे तेज तरीका है।
Android Tricks 3. Power Key से कॉल समाप्त करें
ये Android Tricks भी हम सभी एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इससे से आप कर रहे कॉल को Power Key से समाप्त कर सकते हैं।
कभी कभी हमें ऐसे समय का सामना करना पड़ता है जब एंड्राइड फ़ोन का Censor सही से काम नहीं करने पर उसकी लाइट नहीं जल पाती है और हमें कॉल समाप्त करने में कठिनाई होती है या फिर किसी कारण से आप Screen कर उपयोग उसे समय नहीं कर सकते हैं तो फिर ये Trick काफी काम की साबित होती है।
इस परेशानी की भी एक आसान सा हल है Power Button जिससे आप कॉल पूरी हो जाने पर इसे दबाकर कॉल समाप्त कर सकते हैं। Default ये Settings ऑफ होती है इसलिए सबसे पहले इसे आपको ऑन करना होगा।
ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में जाना होगा Settings > Accessibility > Power Button Ends Call करके इसे Save कर दें और ये Feature आपके फ़ोन में काम करने लगेगा। और अब आप चाहें तो कही कॉल करके इसे चेक कर सकते हैं।
![]() |
| Android Mobile Tricks in Hindi |
Android Tricks 4. एंड्राइड फ़ोन चोरी हो जाने परएंड्राइड फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके. अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ. इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा। इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा।
Android Tricks 5. Dual AppsAndroid phones में एक जैसे 2 Apps Install नहीं कर सकते लेकिन आजकल कुछ ऐसे Apps Market में आ गए हैं जिनकी help से ऐसा किया जा सकता है इस काम के लिए Parallel space App बहुत Popular हो रहा है। ये आपको play store मे मिल जाएगा इसकी help से आप एक phone में 2 WhatsApp या कोई भी Android Application उपयोग कर सकते है।l
Android Tricks 6. – Do not disturb mode
यह feature बहुत ही अच्छा है अगर आप कोई जरूरी काम कर रहे हैं या सो रहे हैं तो इस mode का use करने के बाद आपको कोई भी disturbance नहीं होगी क्योंकि आपका phone बिल्कुल शांत हो जाता है।
तो दोस्तों कैसे लगी एंड्राइड से संबंधित ये मजेदार ट्रिक्स हिंदी में (Android Mobile Tricks In Hindi). अगर आपको ये पसंद आई तो इसे Facebook या Twitter पर शेयर करके इसे अपने दोस्तों तक पहुचाये ताकि उनको भी अच्छी जानकरी मिल सके।
साथ ही अगर आपके मन में इस Post “Android Mobile Tricks in Hindi” से संबंधित कोई सवाल है तो आप निचे Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। आप हमारे ईमेल shashi2bh91@gmail.com पर भी अपना सवाल या विचार भेज सकते हैं। मुझे आपकी सहायता कर के ख़ुशी होगी।



1 टिप्पणियाँ
Sir ji Mera mobile garm ho jata hai aur hang bhi karta hai mai kya kru
जवाब देंहटाएंThanks