Header Ads Widget

Responsive Advertisement Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आपका आधार कार्ड को कहाँ और कब यूज़ किया जा रहा है, कैसे जाने?

आपका आधार कार्ड को कहाँ और कब यूज़ किया जा रहा है, कैसे जाने ? How to know who, where and when your Aadhaar card is used?

नमस्कार दोस्तों मैं shashi!
स्वागत है आपका अपना blog shashiskb.tk पर! आज के इस post में मैं आपको अहम जानकारिया देने वाला हु जैसा की आप जानते है कि Aadhaar card हम सब के लिए कितना जरूरी है Aadhaar Card  सिर्फ आईडी प्रूफ तक ही सिमित नहीं रह गया है, बल्कि हर सरकारी योजनाए के फायदे के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है! आज मैं Aadhaar की Security से जुडी जानकारी Share कर रहा हु !


apna aadar kaise chek kare , shashi skb, shashiskb, aadhaar card
अपना आधार कार्ड को किसने, कहाँ और कब यूज़ किया है, कैसे जाने ? How to know who, where and when your Aadhaar card is used?


इसे भी पढिये: Also read this:
> ब्लॉग क्या है ? लोग ब्लॉग क्यों बनाते है ? What is a blog? Why do people make a blog?

> ब्लॉग की शुरुआत कैसे करे? एक सक्सेसफुल ब्लॉग कैसे बनाये? How to start a blog? How to create a sucessful blog

वैसे तो सरकार ने Aadhaar Card (आधार कार्ड ) को कई जगहों पर Veryfication के लिए अनिवार्य कर दिया है लेकिन, अभी भी आपके Aadhaar और उसकी जानकारी का दुरूपयोग किया जा सकता है इसलिए तो मैं "अपना आधार कार्ड को किसने, कहाँ और कब यूज़ किया है, कैसे जाने ?" इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी दे रहा हु !

आपका आधार कार्ड को कहाँ और कब यूज़ किया जा रहा है, कैसे जाने? 

आप अपने Aadhaar Card (आधार कार्ड ) की जानकारी check कर सकते है कि, आपके आधार का कब और कहा इस्तेमाल किया जा रहा है ! इसके लिए आप हमारे पोस्ट को लगातार follow करते रहिये आपको सारी जानकारी Step By Step देने वाला हु !

1. सबसे पहले आपको uidai की वेबसाइट पर जाना होगा या आप यहाँ Click कर के आप डायरेक्ट उस पेज पर जा सकते है वहाँ आपको आधार प्रमाणीकरण हिस्ट्री (Aadhaar Authentication History) पर Click करना है!


shashi skb , shashiskb, aadhar card , aadhar card ki jankari hindi me
अपना आधार कार्ड को किसने, कहाँ और कब यूज़ किया है, कैसे जाने ? How to know who, where and when your Aadhaar card is used?
2. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा (निचे image में देख सकते है) वहाँ अपना Aadhaar number या वर्चुअल आईडी (VID ) डाले इसके बाद जो 4 अंक का Security Code दिया गया है उसे डालकर खुद को Verify कर ले!
इतना करने के बाद अब Send Otp (सेंड ओटीपी ) पर क्लिक कर दे 

aadhar card ki jankari hindi me , shashiskb,shashi skb,
अपना आधार कार्ड को किसने, कहाँ और कब यूज़ किया है, कैसे जाने ? How to know who, where and when your Aadhaar card is used?



3. इसके बाद Uidai के तरफ से आपके मोबाइल पर एक Otp आएगा, जो नंबर आपने Aadhar में पंजीकरण कराया है !


4. इसके बाद otp भरिये otp भरने के बाद जानकारी की अवधि साथ में ट्रांजैक्शन की संख्या डालकर Submit (सबमिट ) पर क्लिक कर दीजिये !
5. अब आप चुनी हुई तारीख, समय और Aadhaar के सभी प्रमाणीकरण की जानकारी पा सकते है ! अगर आपको महसूस होता है कि आपके Aadhaar का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो, आप अपने आधार को Block भी कर सकते है! और बाद में इसे Unblock भी कर सकते है !

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि, ये जानकारी आपके लिए helpful रही होगी अगर इस पोस्ट से रिलेटेड किसी तरह की पूछताछ के लिए हमें comments करे ! मै हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर हु !




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Thanks

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design