Header Ads Widget

Responsive Advertisement Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाते है ? पूरी जानकारी हिंदी में ! What is a blog? How do create a blog? Full information in Hindi!

ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाते है ? पूरी जानकारी हिंदी में ! What is a blog? How do I create a blog? Full information in Hindi.

नमस्कार दोस्तों मैं Shashi स्वागत है आप सब का अपना ब्लॉग Shashi skb में !
आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि ब्लॉग क्या होता है ? ब्लॉग किसे कहते है ? लोग ब्लॉगिंग क्यों करते है ? और ब्लॉग से क्या फायदे होते है ? तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़िए इन सारे सवालों का जवाब आपको मिल जायेगा ! इस पोस्ट 
में ब्लॉग से सम्बंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है !

blog kya hai
ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाते है?  पूरी जानकारी हिंदी में ! What is a blog How do I create a blog Full information in Hindi!

इसे भी पढ़िये ! Read it too!
> आयुष्मान भारत योजना क्या है ? और इसका क्या लाभ है ? What is Ayushman Bharat Scheme? And what is the benefit of this

ब्लॉग क्या है ? What is a blog?
ब्लॉग एक ऐसी ऑनलाइन प्लेटफार्म जहाँ हर रोज या हर घंटे  कुछ न कुछ नए सिखने  को मिलता है !
ब्लॉग एक प्रकार की बयक्तिगत जालपृष्ठ ( Website ) होते है जिन्हे दैनंदनी ( Dairy ) की तरह लिखा जाता है ब्लॉग किसी भी विषय पर लिखा जा सकता है जो आपके जीवन से जुडी भी हो सकती है या नहीं भी 
कुछ लोग ब्लॉग पर अपने ज्ञान से सम्बंधित पोस्ट करते है जैसे कोई टीचर मैथ्स के टिप्स, कोई मोबाइल एक्सपर्ट , मोबाइल टिप्स या कोई टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी अपडेट करते है!
हिंदी भाषा के अनुसार ब्लॉग को चिठ्ठा"कहा जाता है। 'चिट्ठा' शब्द पहले हिन्दी चिट्ठाकार (Indian blogger) आलोक कुमार द्वारा प्रतिपादित (Found) किया गया था, जो कि अब Internet पर हिन्दी दुनिया में प्रचलित हो गया है। 
ब्लॉग एक इंग्लिश सब्द है जो कि weblog शब्द का सूक्ष्म रूप है Weblog नाम 1997 में Jorn Berger ने दिया जिसे आगे 1999 में Merholz ने इसका short name ब्लॉग (Blog) रखा जो आज तक इस नाम से प्रसिद्ध है !
आप जानते होंगे की पुराने जमाने में लोग Dairy में अपने सुझाव या कुछ महत्वपूर्ण बाटे लिखा करते थे लेकिन आज के जमाने में लोग इंटरनेट पर लिखना पसंद करते है इसी को Blog कहते है 

ब्लॉगिंग क्या है ? What is blogging?
ब्लॉग बनाकर आर्टिकल को लिखने और ब्लॉग को maintain करने के काम को ही ब्लॉगिंग कहते है 
Blogging एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा हम किसी विषय (Topic) पर लिख सकते है,अपने विचार को अपने नजरियों से  दुसरो के सामने रख सकते है आप जो कुछ भी जानते है वो दुसरो को भी सिखा सकते है, Blogging ज्ञान और मनोरंजन का साधन बन चूका है। ब्लोगिंग करके आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है। Blogging से अपना नाम Internet की दुनिया में अपना पहचान भी बना सकते है।

  इसे भी पढ़िये ! Read it too!
ब्लॉगर किसे कहते है ? Who is the blogger?
ब्लॉगर वह ब्यक्ति है जो ब्लॉग बनाकर अपने ज्ञान , अनुभव, विचार या जो भी कुछ जानता हो वे  ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुंचाकर उसकी मदद करता है वह हर रोज नए नए चीजों के खोज में लगा रहता है में और अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर के लोगो को जानकारी देता है या सीधे शब्दों में कह सकते है कि ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहाँ जाता है!
shashi skb
ब्लॉग क्या है  ब्लॉग कैसे बनाते है  पूरी जानकारी हिंदी में ! What is a blog How do I create a blog Full information in Hindi!
ब्लॉग कौन बना सकता है ? Who can make a blog?
आज के दिनों में इंटरनेट पर ब्लॉगिंग कि धूम मची है जो कोई देखो अपने Expression और Thoughts को अपने Blog से लोगों तक पहुँचाना चाहता है।
ब्लॉग हर कोई ब्यक्ति बना सकता है ब्लॉगिंग  लिए किसी भी प्रकार की Qualification कि आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर की होना जरूरी है !

ब्लॉग बनाने से क्या फायदे है ? What are the benefits of creating a blog?
दोस्तों  ब्लॉग बनाने या ब्लॉगिंग करने से बहुत सारे फायदे होते है कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स मैं निचे बता रहा हु ! 
  1. ब्लॉग पर अपनी ज्ञान को लोगो तक पहुँचाकर पैसा भी कमाया जा सकता है !
  2. ब्लॉग के माध्यम से हर वक्त नयी चीजे सिखने को मिलता है !
  3. ब्लॉग के माध्यम से ऑनलाइन ब्यापार शुरू कर सकते है !
  4. अगर कोई पहले से Business है तो ज्यादा ज्यादा Customer पा सकते है !
  5. ब्लॉगिंग करने से Writing Skill सुधरता है।
  6. आपको एक लेखक का दर्जा मिलेगा जो की एक सम्मान की बात है !
  7. ब्लॉग पर आपके पोस्ट लोगों तक पहुँचना आसान है और उनके विचार भी आपके पास कमेंट के माध्यम से झट से पहुँच सकते हैं।
  8. अपने ब्लॉग को आगे बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन कि दुनिया में हमें बहुत सारे लोगों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।
  9. अपने क्षेत्र में आप एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित हो सकते हैं।
  10. आप अपना एक ऑनलाइन नेटवर्क बना सकते हैं।
  11. आप ब्लॉग पर कई प्रकार के सामान बेच सकते हैं जैसे – ebooks, services.
  12. आप अपने विचारों को ब्लॉग के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं।



ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफार्म Platform for creating blogs
दोस्तों अब आपके मन में कंफ्यूजन होगा कि आखिर ब्लॉग बनाते कहाँ है ? तो  मै आपको बतादू कि बहुत सारे फ्री और पेड (Paid) Website है जिसकी मदद से आप अपना ब्लॉग बना सकते है मैं कुछ पॉपुलर (Popular) वेबसाइट के बारे में आपको बता रहा हु !
  1. Blogger :- blogger बहुत ही मसहूर (famous) platform  है, blogger google का product है, इसको blogspot के नाम से भी जाना जाता है, ये पुरे विश्व में famous है, इसे use करना बहुत ही सरल है, आज कल इसी platform को लोग ज्यादा अपनाते है एक मुफ्त ब्लॉग साइट बनाने के लिए। www.shashiskb.tk ये भी blogger में बनी हुयी है !
  2. Wordpress :- Wordpress भी पुरे विश्व में मशहूर है Wordpress फ्री भी है और Paid भी, अगर आप  फ्री में यूज़ करते है तो ये ब्लॉग़र जैसी service देगी लेकिन Paid वाला यूज़ है करते है तो काफी अच्छी service provide करती है !
  3. weebly :- weebly भी एक अच्छी सेवा है, लेकिन ये एक वेब होस्टिंग सेवा है इसकी मदद से तृतीय वर्ग की वेबसाइटें बनाई जाती है, इसमें ड्रैग एण्ड ड्रॉप के वेबसाइट फीचर है ! 
तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की इस पोस्ट में आप जान चुके होंगे कि  ब्लॉग क्या होता है ? ब्लॉग किसे कहते है ? लोग ब्लॉगिंग क्यों करते है ? और ब्लॉग से क्या फायदे होते है ?  आगे  पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ? इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करना बिल्कुल ना भूले !




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design